बहराइच : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग मे पहुंचा आयरलैण्ड से आठ सदस्यीय पर्यटकों का दल

बहराइच। ब्लॉक मिहिपुरवा अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग मे पहुंचा आठ आयरलैंड सदस्यो का दल। विदेशी पर्यटकों को कतर्नियाघाट की खूबसूरती किस हद तक प्रभावित कर रही है l इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कतर्नियाघाट में देशी पर्यटकों के अलावा विदेसी पर्यटक भी भ्रमण पर आ रहे है।

आयरलैण्ड से आठ सदस्यीय पर्यटकों के दल जब कतर्नियाघाट भ्रमण पर पहुंचा तो टीम का नेतृत्व कर रहे उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान की खुशी का ठिकाना नही रहा। वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट अनुप कुमार ने विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया टाटा जिनान से जंगल की सैर कराई और न्यूज़ीलैंड की बोट से गेरुआ नदी में रोमांचित करने वाले जलीय जीवों का दीदार कराया।

इस दौरान प्रोग्राम इंचार्ज शाश्वत राज ने कतर्नियाघाट में पाए जाने वाले वन्य जीवों, पेड़ – पौधों, जलीय जीवों, पक्षियों के बारे में जानकारी दी। उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान ने बताया आयरलैण्ड से आये दलों को कतर्नियाघाट काफी पसंद आया लोगो ने काफी तारीफ भी की। दिदेशी पर्यटकों का दल आने से राजस्व आय भी बढ़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें