बहराइच : अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौके पर हुई मौत

बहराइच l फखरपुर-लखनऊ बहराइच हाईवे पर थाना फखरपुर क्षेत्र के रुकनापुर बाजार के पास में किसी अज्ञात पीकप वाहन द्वारा पैदल चल रहे 18 वर्षीय लड़के को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगू पुत्र मिठाईलाल उम्र 18 वर्ष निवासी भकला थाना फखरपुर जो घर का इकलौता पुत्र था, वह रुकनापुर बाजार में साफ सफाई का कार्य करता था l

प्रतिदिन की तरह आज भी गंगू अपनी माता के साथ बाजार में साफ सफाई के लिए सड़क के किनारे पैदल आ रहा था कि कैसरगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पीकप वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे कि गंगू की मौके पर ही मौत हो गयी। गंगू अपने घर का अकेला चिराग था, घटना सूचना पाकर परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुँचे सिपाही सनत कुमार शुक्ला व सूरज कुमार गौण ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही मर्चरी हाउस जिला चिकित्सालय बहराइच भेजा गया।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title