नानपारा/बहराइच l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अधीन उद्योग व्यापार मंडल नानपारा का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ महामंत्री पद के लिए मोo आदिल ने 346 मत पाकर जीत दर्ज कराई जबकि 180 मत पाकर शफीक अंसारी दूसरे स्थान पर रहे कोषाध्यक्ष पद के लिए फखरुद्दीन खान गुड्डू 427 मतपाकर विजय हुए जबकि 168 मत पाकर जफर हुसैन दूसरे स्थान पर रहे ।
आपको बता दें कि बीते दिनों नामांकन प्रक्रिया जब हो रही थी उस समय अध्यक्ष पद के लिए अब्दुल मुशीर सेठ के अतिरिक्त किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था इस प्रकार चुनाव समिति ने अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था ।