बहराइच : दो साल बाद लगेगा दरगाह का जेठ मेला, 22 को आएगी गाज़ी मिया की बारात

बहराइच l दरगाह में हर साल लगने वाले जेठ मेले का आगाज हो चुका है l 22 मई रविवार के दिन गाजी मियां की बरात उनकी मजार पहुंचेगी l आपको बताते चलें यह बरात शहर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के अलग-अलग कोनों से बहराइच के दरगाह पहुंचती है l जहां गाजी मिया को मानने वाले उनमें आस्था रखने वाले लोग उनकी बारात बड़ी ही धूमधाम से लेकर उनकी मजार पर पहुंचते हैं l

इस बारात में हिंदू और मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को हर साल मिलती है l 2 साल से कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा बारात पर रोक दी गई थी l 2 साल बाद जब कोविड-19 का प्रकोप कम हुआ है तो यह एक बार फिर से बाराते लाने को तैयार है l सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है l मेले में पुलिस ने कैंप लगाकर मेले की चौकी बनानी है l जहां पर पुलिस तैनात रहेगी तो वही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस मेले में भरणशील रहेगी l मेले में लगने वाले झूले सर्कस जादू मौत का कुआं अब लगना शुरू हो गए हैं l मेले की तैयारियां अपने उरूज पर हैं l

इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएम बहराइच ने बताया कि आगामी मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है l आज पुलिस ब्रीफिंग की गई है l उन्होंने कहा कि व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए किसी भी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी l एडीएम का कहना है कि मेले में किसी प्रकार का थिएटर डांस व नौटंकी नहीं होगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें