बहराइच : जीवन रक्षक साबित हो रही है ए एल एस एंबुलेंस सेवा

बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया करने के लिए निशुल्क ए एल एस एम्बुलेंस सुविधा दी है जो की सभी इमरजेंसी चिकित्सा उपकरणों व दवाइयां से लैस है l मेड केयर संस्था द्वारा इन एम्बुलेंसों का संचालन विभूति खंड गोमती नगर स्थित कार्यालय से विगत दो वर्षों से अधिक समय से कुशलता से किया जा रहा है l ए एल एस एंबुलेंस मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है सोमवार को गांव चैनपुरा थाना राम गांव निवासी रोहित उम्र 18 साल का अज्ञात वाहन से दुर्घटना के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए l 

जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच लाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत को गंभीरता से देखते हुए मरीज को मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर किया l मरीज के परिजनों ने ए एल एस कॉल सेंटर पर एंबुलेंस के लिए कॉल किया जिससे एंबुलेंस संख्या  UP 32 EG 6377 अति शीघ्र मरीज के पास पहुंच गई ए एल एस एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन प्रदीप तिवारी ने कुशलता और सूझबूझ से व पायलट हनुमंत लाल की तत्परता से मरीज को सकुशल मेडिकल कॉलेज लखनऊ पहुंचकर एडमिट करवा दिया जिससे मरीज का सही समय पर इलाज हो रहा है l इस पहल के लिए मरीज के परिजनों ने संस्था द्वारा चलाई जा रही योजना व एंबुलेंस स्टाफ की सराहना की है l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें