बहराइच : महंगाई के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा अमृत फल आम

नानपारा/बहराइच l अमृत फल कहे जाने वाले आम का स्वाद इस बार आम आदमी को नही मिल पा रहा है l पाल लगा हुआ  आम मार्केट में  पहुंच चुका है जिसकी कीमत ₹40 किलो है  डॉल का आम पहुंचने में 3 दिन का समय और लगेगा।

आपको बता दे की नानपारा तहसील दशहरी आम की बागों में मलिहाबाद लखनऊ के बाद प्रदेश में दूसरा स्थान रखती है यहां विभिन्न गांव में हजारों एकड़ में दसहरी आम की बाग लगी हुई है । पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार आम की फसल का काफी कम हुई है जिसके कारण आम की कीमत अधिक है महंगाई के कारण संपन्न आदमी आम को खरीद पा रहा आ रहा है परंतु आम आदमी की पहुंच से दूर है l

आम फल मंडी नानपारा के बड़े व्यापारी मोहम्मद हलीम बबलू का कहना है कि पिछले वर्षो की तुलना मात्र 30% ही है जिसके कारण पाल से पके हुए आम का रेट ₹40 है। और डाल का आम आने पर कीमत ₹60 के आसपास होगी उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों में आम की फसल काफी अच्छी हुई थी लॉकडाउन के दौरान फसल बहुत अच्छी हुई थी लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं जा सका और काफी सस्ता आम बिका था सस्ता होने के कारण खास व आम आम सभी लोगों ने अमृत फल आम का स्वाद लिया था परंतु होने से गरीब आदमी की समस्या है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें