बहराइच : मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन प्रारम्भ

बहराइच। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत रू. 10 हजार अथवा 15 हजार तक का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र पाने का सुनहरा अवसर। योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है l योजना के तहत गिर, शाहीवाल, थारपारक, हरियाणा एवं गंगातेरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर का होने पर निर्धारित मानकों के अनुसार चयनित गौपालकों को रू. 10 हजार अथवा 15 हजार की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन 20 सितम्बर 2023 से शुरू है। आवेदन पत्र का प्रारूप यूपीडेरीडेबलामेण्ट डाट जीओवी डाट इन एवं एनीमलहस्ब डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन/ईएन पोर्टल पर उपलब्ध है।

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खण्ड पशु चिकित्साधिकारियों के कार्यालयों में भी उपलब्ध है। इच्छुक पशुपालक अधिक जानकारी के लिए इन कार्यालयों से सम्पर्क कर सकते है। सीवीओ डॉ वर्मा ने बताया कि एक गाय के जीवन काल में केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को प्राप्त होगा। पुरस्कार गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए लागू है।

प्रगतिशील गौपालक को अधिकतम 2 गाय प्रति पशुपालक के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा। योजना केवल व्यक्तिगत लाभार्थी हेतु अनुमन्य हैं। आवेदन पत्र गाय की व्यात की तिथि से 45 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना होगा। इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय बेवसाइड पर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें