बहराइच : बीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, मिली तमाम कमियां

बहराइच l परिषदीय विद्यालयों के भौतिक परिवेश को सुधारने तथा स्कूल में संचालित एमडीएम योजना के सफल संचालन के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कुछ स्कूलों के हेडमास्टर इन सरकारी योजनाओं का पलीता लगाने पर तुले हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्रा द्वारा 19 सितंबर को संविलियन स्कूल कोदही का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे कई सरकारी योजनाओं की अनियमितता की कलाई खुल गई। हेडमास्टर महेंद्र प्रताप द्वारा मध्यान भोजन को बनवाया जाता है। ग्रामीणों द्वारा लगातार एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत विभाग से किया जाता रहा।

बीईओ के जांच में शिकायते सच साबित हुई। मेनू से बहुत कम मात्रा में दाल और तेल तथा खराब क्वालिटी का नमक प्रयोग किया जा रहा था। जांच के दौरान पाया गया की स्कूल के पेड़ो को कटवाकर खाना बनवाया जाता है, सरकारी कंप्यूटर को हेडमास्टर अपने घर उठा ले गए हैं, दूध का बटवारा कभी नहीं किया जाता जबकि बुधवार को दूध बटने का नियम है।

ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि हेडमास्टर महेंद्र प्रताप नियम विपरीत अपने नाम वियरर चेक कटकर एमडीएम के पैसों का बंदरबाट करते हैं, स्कूल में गांव की राजनीति करना तथा बाहरी अध्यापकों के साथ भेदभाव करते हैं। बीईओ फखरपुर ने बताया की जांच के दौरान तमाम कमियां पायी गई है , गुण दोष के आधार पर आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें