बहराइच : खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों का किया औचक निरीक्षण

बहराइच l कैसरगंज विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बन रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति को जानने के लिए ग्राम पंचायत मरौठी में खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पंचायत सहायक जेहरा जवी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष ग्राम पंचायत में गोल्डन कार्ड बनाए तथा कोई भी लाभार्थी बगैर गोल्डन कार्ड बनवाने से रह न जाए।

गोल्डन कार्ड की प्रगति देखी हकीकत, कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर गोल्डन कार्ड बनाने की समीक्षा करते हुए ब्लॉक मुख्यालय रिपोर्ट प्रेषित करें इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेम शंकर शाश्वत ग्राम प्रधान रहनुमा खातून सहित गणमान्य मौजूद रहे।

Back to top button