बहराइच: राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का ब्लाक प्रमुख ने किया शुभारंभ

बहराइच l विकासखंड कैसरगंज के साधन सहकारी समिति डिहवा शेर बहादुर पर स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का  शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख  संदीप सिंह विसेन  ने गेहूं विक्रय करने आए किसान राम सिंह वर्मा को माला पहनाकर एवं उनके गेहूं का तौल कराकर शुभारंभ किया।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के उपज का उचित  मूल्य प्राप्त हो सके इसके लिए दृढ़ संकल्पित है किसानो की सुविधा के लिए जगह-जगह गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं जहां पर किसान अपनी उपज को ले जाकर आसानी से बेच सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह, समिति के अध्यक्ष रामेंद्र चौधरी, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष अजय वर्मा,विनय सिंह, विवेक कुमार सिंह, पूर्व प्रधान मनोज वर्मा, विनोद वर्मा राजेश भास्करआदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी