बहराइच : ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन

बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच एवं खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर जगन्नाथ यादव द्वारा ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था में निरंतर अपेक्षित प्रगति हो रही है। खंड शिक्षा अधिकारी के कुशल निर्देशन में बेसिक स्तरीय वार्षिक परीक्षा कुशलता से संपन्न हुई। इसी क्रम में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में निर्माण कार्य एवं कंपोजिट ग्रांट से 19 पैरामीटर के संस्तृप्तिकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र-छात्राओं के आधार का प्रमाणीकरण डीबीटी की स्थिति विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षक अभिभावक बैठक की समीक्षा की गई। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन राज किशोर सिंह द्वारा निपुण भारत के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की प्रगति की स्थिति पर तथा संकुल बैठक एवं डीसीएफ भरने की स्थिति की समीक्षा किया गया।

इसी क्रम में एआरपी अरुण पांडे द्वारा छात्रों की उपस्थिति एवं डा. दुर्गा प्रसाद सिंह द्वारा गणित किट के उपयोग राम प्रहलाद वर्मा द्वारा दीक्षा एप के उपयोग की जानकारी दी गई। यूनिसेफ एवम स्वास्थ्य विभाग से रजनीशजी ने संचारीरोग तथा दस्तक अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। प्री प्राईमरी शिक्षा पर चर्चा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बाला पर जोर दिया तथा पोर्टल पर यूडायस की फीडिंग की स्थिति नव भारत मिशन के अंतर्गत 15 प्लस निरक्षर पोर्टल पर फीडिंग पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी तथा विकास खंड के सभी प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें