बहराइच : कल से शुरू बोर्ड की परीक्षाएं, CCTV की निगरानी में संपन्न होंगी परीक्षाएं

पयागपुर/बहराइच l कल से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं l उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि अगर नकल करते पकड़े गए तो एन एस ए के तहत कार्रवाई की जाएगी l जिसका शासनादेश जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक तक पहुंच गया है l बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार सरकार के तेवर बहुत कड़े हैं l सरकार की मंशा है कि नकल विहीन परीक्षा कराई जाए ; ताकि शिक्षा का स्तर सुधर सके l

हर परीक्षा सेंटर पर जहां परीक्षा आयोजित होनी है वहां पर सीसीटीवी कैमरा, लाइट की उचित व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था, गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था मौजूद रहेगी l बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी तथा परीक्षा सेंटर गेट पर परीक्षार्थी का विधिवत तलाशी लेकर परीक्षा हाल में भेजा जाएगा l

इसके लिए विद्यालय की टीम एवं तलाश दस्ता परीक्षा सेंटर के गेट पर मौजूद रहेगा l कड़े अनुशासन एवं कैमरे की नजर में इस बार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे l इसी के तहत पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था,पानी पीने की भी व्यवस्था,गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था करवा दिया गया है सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा कक्ष की निगरानी के लिए परीक्षा कंट्रोल रूम भी तैयार कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए l जिसमें से अरुण मेमोरियल इंटर कॉलेज अकरौरा जो बोर्ड शिक्षा परिषद इलाहाबाद के द्वारा परीक्षा सेंटर बनाया गया है वहां पर सभी संसाधन मौजूद रहेंगे l

इस संदर्भ में जब अरुण मेमोरियल इंटर कॉलेज अकरौरा पयागपुर के प्रधानाचार्य रमाकांत तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा कक्षा में डेस्क स्लिप पर प्रवेश पत्र लगा दिया गया है l पानी पीने की व्यवस्था उपलब्ध है; मानचित्र तैयार है| सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे के लिए क्रियाशील है ; पुलिस के जवान 24 घंटे के लिए तैनात रहेंगे ; परीक्षा कक्ष में उचित लाइट की व्यवस्था है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें