बहराइच : बिजली जाते ही बंद हो जाती है बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं

बहराइच । बिजली गुल होने से रोशनी-पानी की आपूर्ति प्रभावित होते तो सुना है, लेकिन फुल चार्ज मोबाइल से नेटवर्क गायब होना शायद नहीं सुना होगा। यकीन मानिए रूपईडीहा बीएसएनएल के ग्राहकों के सामने बिजली जाते ही नेटवर्क का संकट हो जाता है। जितनी देर बिजली गुल रहेगी उनके मोबाइल पूरी तरह से अनुपयोगी हो जाते हैं।

इस समस्या से टीडीएम बहराइच को अवगत कराते हुए कस्बे के आदर्श नगर के सभासद रजा इमाम रिजवी ने टीडीएम अशोक कुमार वर्मा से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या को सही कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त उप डाकघर रुपईडीहा में ब्रॉडबैंड की सेवा विगत कई दिनों से बाधित है जिसकी सूचना भी टीडीएम को सभासद ने दी है।

जिस पर उन्होंने कहा है कि जल्द ही दोनों समस्याओं को सुलझाने का कार्य किया जाएगा । आपको बताते चलें कि लगभग 30 हज़ार की आबादी वाले नेपाल सीमा से सटे इस सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में बीएसएनएल की सर्विस बहुत ही खराब चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें