बहराइच : संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु एक से 31 जुलाई तक संचालित होगा अभियान

बहराइच। जनपद में दिमागी बुखार, डायरिया, फाइलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु 01 से 31 जुलाई 2023 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्विभागीय बैठक की गयी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार 23 से 26 जून के मध्य ग्राम प्रधानों के संवेदीकरण बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। बैठक में ग्राम स्तरीय कार्मिकों यथा आंगनबाड़ी, सफाईकर्मी, आशा कार्यकर्ता , ए.एन.एम., लेखपाल , सचिव व पंचायत सहायक आदि को भी आमंत्रित कर अभियान के सम्बन्ध में प्रशिक्षित कर दिया जाय।

अन्तर्विभागीय बैठक में विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि जिले में संचारी राग नियंत्रण अभियान शासन की मंशानुसार संचालित किये जाने के दृष्टिगत विभागीय कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। पंचायत राज विभाग व नगर निकायों को निर्देश दिये गये कि व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित नाली-नालों की साफ-सफाई के साथ-साथ जल स्रोतों को विसंक्रमित कर फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाय। अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये संचारी रोगों के संवाहक पशुओं के स्वच्छन्द विचरण पर प्रभावी अंकुश के लिए भी प्रभावी कार्यवाही की जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान दिमागी बुखार के सबसे बड़े वाहक मच्छरों, स्क्रब टायफस नामक रोग के प्रसार में मुख्य भूमिका निभाने वाले चूहे और छछूंदरों के नियंत्रण के लिए भी प्रभावी कार्यवाही की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि मच्छरों के प्रजनन वाले क्षेत्रों में मच्छर नियंत्रण गतिविधियां जैसे जल भराव को रोकने व कचरा निस्तारण के लिए माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। खेतों में एकत्र पानी में मच्छर के प्रजनन रोकने तथा खेत की मेड़ों पर मच्छर रोधी पौधों उगाये जाने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया गया।

डीएम ने आईसीडीएस विभाग को निर्देश दिया कि कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाहार उपलब्ध कराने व आवश्यकता होने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार के लिए रेफर किया जाय तथा बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग भी की जाय। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि दिमागी बुखार के कारणों, बुखार होने पर क्या करें क्या ना करें के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतिस्पर्धा आयोजित कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ई-कवच पोर्टल पर 70 प्रतिशत से फीडिंग करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ ओवर आल गुड व बैड परफार्मस देने वाले 03-03 सीएचसी हेतु प्रशस्ति-पत्र व प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने से सम्बन्धित पत्रालेख भी आगामी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जाय।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि जनपद में 01 से 31 जुलाई 2023 तक 12 विभागों के सहयोग तथा सहयोगी संस्थाओं डब्लूूएचओ, यूनिसेफ, पाथ, पीसीआई व सीफार के समन्वय से संचालित होने वाले अभियान अन्तर्गत घर घर दस्तक अभियान के तहत संचारी रोग जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, टीबी, मलेरिया, आईएलआई, दिमागी बुखार, फाइलेरिया, कुष्ठरोग, क्षयरोग व कालाजार के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा। इसके अलावा एमडीए कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त से 28 अगस्त तक लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि संचारी रोगों के लक्षण वाले मरीजों की सूची बनाकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही जांच व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. प्रदीप अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी सहित अन्य अधिकारी, एमओआईसी व सीडीपीओ तथा वर्चुअली एसडीएम व बीडीओ भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें