बहराइच : सीएचसी अधीक्षक पयागपुर ने तेजस डायग्नोस्टिक सेंटर को किया सील

पयागपुर/बहराइच l सीएचसी पयागपुर अधीक्षक के औचक निरीक्षण में कोट बाजार स्थित तेजस डायग्नोस्टिक सेंटर में भारी कमियां पाई गई जिसमें जांच से संबंधित डॉक्टर नहीं मिले तथा मशीनों का उचित रखरखाव देखने को नही मिला एवं सेंटर का कोई वैध पेपर ना होने के कारण इस डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया ; जिससे पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चलने वाले डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मच गया l

जब इस संदर्भ में सीएचसी अधीक्षक पयागपुर थानेदार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान तेजस डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच से संबंधित कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था एवं सेंटर का वैध पेपर मांगा गया तो उपलब्ध नहीं कराया गया एवं मशीनों के उचित रखरखाव को सही ना देखते हुए इस डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया l 

अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने वाले संचालक इस कार्रवाई से डरे हुए हैं और अंदेशा भी है कि आने वाले दिनों में ऐसे अवैध रूप से चल रहे डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर जरूर कार्यवाही होगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन