बहराइच : बच्चे देश का भविष्य होते हैं: बीईओ

खंड शिक्षा अधिकारी ने वितरित किया परीक्षा फल

नानपारा तहसील/बहराइच। जनपद बहराइच के शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में नवीन सत्र से पहले 31मार्च को पांच व आठ कक्षा पास कर चुके छात्र -छात्राओं को विद्यालयों में धूमधाम के साथ परीक्षाफल बांटे। इस मौके पर विद्यालयों को भव्य रूप से सजाया गया। बताते चले विकास खंड नवाबगंज के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान एवं विद्यालय उत्सव मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजना चाहिए। तत्पश्चात कम्पोजित विद्यालय दर्जीपुरवा में आयोजित कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया। इस मौके पर 29 प्राथमिक तथा 93 उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को अंकपत्र वितरित किया।इसके आलावा दुर्गापुर, बसभरिया द्वितीय, बरगदहा, रूपईडीहा, मिर्जापुर तिलक सहित अन्य स्कूलों में भी प्रवेश उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बिदाई कार्यक्रम मनाया गया।इस दौरान शिक्षक एसआरजी अरविंद वर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्मल चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष रामानंद यादव, विजय कुमार, इंद्राज, रत्नाकर भारती, सवितराम यादव, रामशंकर, विनोद गिरि, सत्यभानु, नीरज गुप्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें