बहराइच : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलाया जायेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान

बहराइच। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक/मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्तर्गत महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय शेषमणि, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विराट शिरोमणि, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला सूचना अधिकारी जी.वी. सिद्दीकी, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि उमेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 02 अक्टूबर को जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुये जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अधीन प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा इसके अलावा समस्त विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।

जनपद न्यायाधीश श्री चतुर्वेदी ने बताया कि समस्त विद्यालयों द्वारा अपने-अपने विद्यालय की 3-3 उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को 05 अक्टूबर 2023 तक सम्बन्धित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त कराई जायेगी। विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों में से निर्वाचक मण्डल द्वारा निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों में से उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रविष्टियों को चयनित व पुरस्कृत किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालयों एवं समीपवर्ती परिसर में साफ सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य सम्पादित कराएं।

बैठक में मौजूद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। डीएम ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें