बहराइच : गंदगी के ढेरों से उठने वाली असहनीय दुर्गंध से निजात दिलाने के लिए सराहनीय पहल

ग्राम प्रधान की हो रही है चारों ओर चर्चाएं

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज बहराइच ग्राम पंचायत गण्डारा में विभिन्न स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों को आज जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई का कार्य किया गया l रोड के दोनों तरफ लगे गंदगी के अंबार  को हटाया गया l सुबह से लेकर देर रात तक साफ सफाई के लिए चलती रही जेसीबी।
समय-समय पर ग्राम प्रधान की ओर से जेसीबी व अन्य मजदूरों के माध्यम से सफाई का कार्य नि: शुल्क किया जा रहा है। ग्राम प्रधान हसनैन कमाल ने बताया कि समय-समय पर गांव में दवा का छिड़काव करवाना मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए सभी गली और मुहल्लों में फागिंग ग्राम प्रधान द्वारा करवाई गई। जब गांव में साफ सफाई रहेगी तो गांव स्वस्थ रहेगा l जब गांव स्वस्थ रहेगा तभी  ग्राम पंचायत को स्वच्छ ग्राम पंचायत कहा जा सकता है। ग्राम पंचायत में रहने वाले सभी लोग अपने हैं और उनकी सेहत और उनकी तकलीफों को समझना हमारा पहला दायित्व बनता है l इसलिए जो भी हो सकेगा हम अपने ग्राम पंचायत के लिए करते रहेंगे।

स्थानीय ग्रामीण मतीन अंसारी, बालकिशन गुप्ता, शरीफ बाबा, ग़ुलाम मोहम्मद,अली अहमद, संतोष कुमार,तिलकराम,रफीक, अशफाक अली ने बताया कि ग्राम पंचायत गंडारा के सभी वर्गों के लोग हसनैन कमाल के कार्य को खूब सराहना कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अन्य ग्राम पंचायतों के लिए एक मिसाल बनते जा रहे हैं। अन्य ग्राम पंचायतों में गंडारा की तरह साफ सफाई की मांग अपने ग्राम प्रधानों से करते नजर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले