बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी लेखपालों को निर्देश दिया कि अमल दरामद से सम्बन्धित निर्णित वादों का अपने रजिस्टर में अंकित कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवायी समय से सुनिश्चित कराये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवायी की जायेगी। डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय।
उन्होनें अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आपके विभाग से सम्बन्धित लम्बित पेंशन प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण भी सुनिश्चित कराये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव हेतु तहसील के ग्राम ताजखोदाई व सिंघापरासी तथा शहरी क्षेत्र के 112 निराश्रित, असहाय, गरीब व जरूरतमंदो को कम्बल का भी वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि तहसील सदर में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 47 प्रार्थना-पत्रों में 06, महसी में प्राप्त 30 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 85 में 08, नानपारा में प्राप्त 34 में 03, पयागपुर में प्राप्त 77 में 08 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 12 में 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।