बहराइच : शैक्षिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का लगातार प्रयास

बहराइच l खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षक की भूमिका में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच एवं खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्रा शैक्षिक व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगातार प्रयास रत हैं।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय साइगांव  फखरपुर बहराइच में जब खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण पर आए तो उनके भीतर छिपा शिक्षक का गुण नजर आया। बच्चों को विद्यालय में सहज करने और उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए उन्होंने चाक और डस्टर खुद संभाल लिए। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों से सरल शब्दों में शिक्षण कार्य किया।

भाषा में मात्रा का ज्ञान एवं प्रयोग बहुत ही रोचक ढंग से कराया। राष्ट्रीय प्रतीकों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर सभी बच्चों ने उनके सम्मुख दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों से नियमित ड्रेस पहनकर विद्यालय आने का आग्रह किया। प्रधानाध्यापक साकेत भूषण तिवारी ने उन्हें विद्यालय की उपलब्धियां से अवगत कराया। विद्यालय के निपुण बनने की उपलब्धि को सुनकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रसन्न हुए।

खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय साइ गांव एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय साइ गांव के कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को ग्राम प्रधान की सहायता से पूरा कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विभा देवी, बृजराज सिंह, मंजू देवी, लालचंद सोनी, हेमृ ऋतु वर्मा, मनी राम, प्रदीप कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका उपास्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें