बहराइच। विकास कार्यों को अमली जामा पहना रही निर्माण इकाई के लिए ये खबर काफी चौका देने वाली है।जिसके लिए नगर पंचायत जरवल की चेयर मैन तस्लीम बानो ने सोमवार को एक फरमान जारी कर नगर के वार्ड सभासदों को भी इसकी सूचना दी है। कि वे लोग भी अपने अपने वार्ड मे हो रहे विकास कार्यों की परख करे यदि कोई भी निर्माण कार्य यदि मानक के विपरीत हो रहा है तो इसकी लिखित सूचना ई ओ को दे ताकि समय रहते उक्त ठेकेदार का भुगतान तो रोका ही जाए शासन के पैसे का दुर्पयोग भी न हो उन्होंने जनता की शिकायतो को संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि किसी वार्ड मे ठेकेदार मानक के विपरीत कार्य करे तो इसकी सूचना भी आमजन कार्यालय को लिखित तौर पर सूचित करे जिस पर विभागीय कार्यवाही जरूर होगी ई ओ खुशबू यादव को भी इस सम्बंध मे अवगत करवा दिया गया है
खबरें और भी हैं...
झांसी मंडल को योगी सरकार देगी बड़ी सौगात , 6 बड़ी गोशालाओं का होगा निर्माण
उत्तरप्रदेश, झाँसी
RO-ARO Pre Exam: एक ही दिन में कराने की तैयारी, आयोग को 23 सौ परीक्षा केंद्रों की पड़ेगी आवश्यकता
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर, लखनऊ
महाकुम्भ : दुनिया की सबसे छोटी गीता और मूंछों का इंटरनेशनल ब्रेक डांस
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
सड़क पर किसान…क्या है विवाद की जड़?
उत्तरप्रदेश