बहराइच : नेपाल से भारत ननिहाल आए युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

जनपद/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ग्राम सभा चाहलवा के सिरसियान पुरवा गांव में हरिमोहन के यहां शादी में शामिल होने के लिए नेपाल का युवक दीपू पुत्र संतोषी उम्र लगभग 20 वर्ष अपनी मां के साथ भारत ननिहाल आया था जहां सुबह नित्य क्रिया करने जाने हेतु सरजू नहर के किनारे पहुंचने पर शौच के लिए उसने जैसे ही पानी में हाथ डाला की विशालकाय पानी में मौजूद मगरमच्छ ने दीपू को गहरे पानी में खींच लिया l यह नजारा उसके साथ शौच के लिए  गए मौसी के लड़के ने देखा तो  चिल्लाने लगा l उसके शोर-शराबे को सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर देखा तो दीपू को मगरमच्छ पानी मे खींच ले जा चुका था इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं वन विभाग को दी गई l

मौके पर तत्काल थाना प्रभारी सुजौली सुरेंद्र प्रताप सिंह मय फोर्स के पहुंचे वन विभाग बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम टीम सहित पहुंचे परंतु तेज बहाव एवं मगरमच्छ का भय होने के कारण किसी ने भी पानी में उतरने की कोशिश नहीं की वन विभाग के लोगों ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है कि पानी के बहाव को कम किया जाए जिससे दीपू की तलाश की जा सके l दीपू के साथ हुई इस घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले