बहराइच : दामिनी ऐप देगा आकाशीय बिजली की पूर्व चेतावनी

प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ऐप चार घंटे पूर्व कर देगा सतर्क

बहराइच l आप कहीं भी हो यदि आपके पास मोबाइल फोन है तो दामिनी एप आपको आकाशीय बिजली गिरने के चार घंटे पूर्व इसकी चेतावनी दे देगा।  इतना ही नही 20 किमी के दायरे में बिजली कहां गिरेगी इसकी भी सूचना आपको मिल जाएगी। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने इसके प्रचार प्रसार के लिए पत्र जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

आकाशीय बिजली एक ऐसी घटना है जिसने  एक ओर जहां मानव मन को मोहित किया है वहीं उसे डराया भी है। इसके गिरने से पहले की चेतावनी इससे जुड़े जोखिम को कम कर सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस व इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रियोलॉजी पुणे के सहयोग से दामिनी एप विकसित किया गया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दामिनी एप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में  संभावित आकाशीय बिजली एलर्ट की सूचना लगभग 4 घंटे पूर्व प्रेषित कर देगा। इससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर मिल जाएगा।

हर साल जाती है हजारों जान-
आकाशीय बिजली हर सेकेंड में 50 से 100 बार पृथ्वी पर टकराती है।  दुनिया भर में 20,000 से अधिक लोग बिजली गिरने से प्रभावित होते हैं और हर साल बिजली गिरने से कई हजार लोग मर जाते हैं।

आकाशीय बिजली से बचने के सुरक्षित उपाय-
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली से बचने का सबसे सुरक्षित स्थान घर है। खुले स्थान जैसे खेत आदि में आकाशीय बिजली का खतरा अधिक रहता है । ऐसे में यदि आकाशीय बिजली से बचने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं मिल रहा है तो सबसे अच्छी सुरक्षा खुले में झुकना है। साथ ही उस जगह की सबसे ऊंची वस्तु से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि पेड़ अच्छे आवरण नहीं हैं!  ऊंचे पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं। इसलिए यदि गड़गड़ाहट सुनाई दे, तो जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर न जाएं। इसके अलावा यदि आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हो तो ऐसे में बिजली के उपकरणों, बिजली के प्लग का उपयोग व छूने से बचना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें