बहराइच : सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग को अद्यतन रखा जाय- जिलाधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच सीएम डैशबोर्ड पर माह के अन्त में विभागीय प्रगति की फीडिंग को सही ढंग से कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वैकल्पिक ऊर्जा, विद्युत, आबकारी, उद्योग, खाद्य एवं रसद, खादी ग्रामोद्योग, श्रम, स्वास्थ्य, जल निगम, पंचायती राज, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण, महिला कल्याण, पशुपालन एवं कृषि इत्यादि विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विभागीय प्रगति का अंकन जिम्मेदार अधिकारियों के माध्यम से कराई जाय ताकि अंकन में किसी प्रकार त्रुटि परिलक्षित न होने पाये।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दशा में सीएम डैशबोर्ड पर आंकड़ों को अद्यतन रखा जाय ताकि जिले की रैंक प्रभावित न होने पाये। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि प्राप्त सन्दर्भों का समय से निस्तारण किया जाय। कोई भी सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि प्रकरणों का निस्तारण इस प्रकार से करायें कि असंतुष्ट की स्थिति न्यून से न्यूनतम रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीडी एग्री टी.पी. शाही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें