बहराइच : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तहसील भवन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

मिहींपुरवा/बहराइच l नगर पंचायत मिहींपुरवा में तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के भवन निर्माण का निरीक्षण करने का जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने आज कार्यक्रम निर्धारित किया था l इस दौरान तहसील स्थल पर पहुंचकर निर्माणाधिन भवन का बारीकी से निरीक्षण किया प्रत्येक बिंदु की गहनता से निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद कार्यदय संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा जहां भी कमियां दिखाई पड़ी उसे तत्काल पूरा करने का आदेश दिया l

इस दौरान उन्होंने सभी कमरों में जाकर दो मंजिला छत पर पहुंचकर बिल्डिंग में वाटर सप्लाई  विद्युत सप्लाई का विधिवत् निरीक्षण किया तथा सभी अधिकारियों के कक्ष का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया इस दौरान मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारियों को उन्होंने इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी  संजय कुमार, को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन इस बिल्डिंग की आपके द्वारा जांच की जाएगी तथा शेष कमियों को जल्द पूर्ण कराया जाय।

इस दौरान उपजिलाधिकार संजय कुमार, मोतीपुर इंस्पेक्टर श्रीधर पाठक, नायब तहसीलदार अर्सलान राशिद व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अभियंता तथा मौजूद कार्य संस्था के ठेकेदार मौजूद रहे इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर जिला अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि तहसील भवन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है कुछ शेष कार्य रह गया है जिसे जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं बहुत ही जल्द इस भवन को राजस्व विभाग के कब्जे में कर लिया जाएगा तथा जनता की सुविधा को देखते हुए  तहसील का कार्य नय भवन से संचालित किया जाएगा इस दौरान शेष कार्य  दूसरे फेस में इसकी बाउंड्री वॉल, कारागार, कैंटीन, इंटरलॉकिंग एवं अन्य सभी सुविधाओं को पूरा किया जाता रहेगा।

तहसील का संचालन यहां से शुरू हो जाएगा अन्य कार्य भी पूर्ण हो जाने पर इसे हस्तांतरित  कर लिया जाएगा मीडिया से उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में तहसील का भवन का निरीक्षण तथा कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के समीप स्थित ग्राम आंबा में राजस्ववादों के संबंध में  निरीक्षण तथा पर्यटन विभाग के लिए रिसार्ड हेतु भूमि के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है।

इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी अपने काफिले के साथ मिहींपुरवा तहसील से आंबा के लिए प्रस्थान कर गई। करीब 2 घंटे के बाद अंबा से लौटकर अस्थाई तहसील मिहींपुरवा में राजस्व कर्मियों के साथ एक मीटिंग की था सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी राजस्व कर्मी तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें