बहराइच : डीएम ने की महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक

बहराइच। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना में पेंशन प्राप्त कर रही महिला लाभार्थियों की संख्या 53416 है जिसमें नवीन आवेदन 1605 स्वीकृत हो चुके है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि योजनान्तर्गत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद का लक्ष्य 10500 के सापेक्ष माह जुलाई से सितम्बर 2023 तक 3321 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2952 अग्रसारित कर 2193 को लाभान्वित किया गया।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड-19) के अन्तर्गत 133 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) अन्तर्गत 493 बच्चें लाभान्वित हो रहे तथा 148 नवीन आवेदन प्राप्त हुए जो सत्यापन की प्रकिया में है। इसी प्रकार उ.प्र. रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा के दौरान बताया गया योजनान्तर्गत 268 आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसमें से जिला संचालन समिति द्वारा 71 आवेदन स्वीकृत किये गये है तथा योजना में 31 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

इसके अलावा बाल कल्याण समिति अन्तर्गत कुल नवीन वादों की संख्या 16 है जिसमें से 13 प्रकरण निस्तारित किये गये है। पाक्सो से सम्बन्धित 94 प्रकरण एवं बाल श्रम से सम्बन्धित 24 मामलों में से 05 बच्चों को बालगृह भेजा गया। वन स्टाप सेण्टर की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में चल रहे वन स्टाप सेण्टर में माह सितम्बर 2023 में 21 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 20 प्रकरण में आल्पावास उपलब्ध कराया गया। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत सितम्बर में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें 25 बालिकाओं को बेबी किट, मिष्ठान इत्यादि देकर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही 07 बालिकाओं का कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत आवेदन कराया गया। घरेलू हिंसा अन्तर्गत अगस्त माह में 43 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 12 की आख्या न्यायालय को प्रेषित की जा चुकी है तथा 31 प्रकरण तामिला की प्रकिया में है।

डीएम मोनिका रानी द्वारा निर्देश दिये गये कि ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ अभियान अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह कार्यक्रम से पहले ग्राम प्रधानों एवं सचिवों से सम्पर्क कर पात्र लाभार्थियों को कैम्प में बुलाकर उनका आनलाइन आवेदन/केवाईसी की प्रकिया पूर्ण कराते हुए लाभान्वित कराये। इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, डीपीआरओ जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य अधिकारी विभाग से सम्बन्धित समितियों के सदस्य तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें