बहराइच : कुंडासर में गौशाला का डीएम ने किया निरीक्षण

बहराइच l विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत कुंडा सर में स्थित गौशाला का डीएम मोनिका रानी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डीएम ने पशुओं की संख्या की जानकारी ली।पशुओं की देखभाल खाने के लिए चारा,भूसा, दाना स्टोर का रजिस्टर चेक किया और मौके पर जाकर स्टोर का निरीक्षण किया दाना कम होने पर दाना बढाने का आदेश दिया। कुछ पशुओं के ईयर टैकिंग ना होने पर नाराजगी जताते हुए डॉक्टर से पूछताछ की सभी पशुओं की शीघ्र ईयर टैकिंग करने का निर्देश दिया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौशाला में किया वृक्षारोपण

डीएम ने कार्य स्थल पर मौजूद श्रमिकों की संख्या रजिस्टर से मुआयना करते हुए प्रत्येक मजदूरों से बातचीत की उनकी मजदूरी भुगतान के संबंध में भी फीडबैक प्राप्त किया। पानी की व्यवस्था साफ सफाई की जानकारी ली और अधिक साफ-सफाई कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके पश्चात डीएम ने गौशाला में पीपल के पेड़ का वृक्षारोपण कर और अधिक पेड़ लगाने के लिए निर्देश दिए जिससे कि पशुओं को चारा के साथ-साथ छाया भी प्राप्त हो। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल वीडियो कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा ऑडियो एजी प्रेम शंकर सारस्वत वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार यादव, प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना