बहराइच : डीएम साहिबा ! प्रतिबंधित पॉलीथीन के थैलो पर भी एक नजर हो जाती क्षेत्र में ?

  • कागजों पर ही सिमटा पॉलीथिन उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध
  • धड़ल्ले से हो रहा उपयोग, ज़िम्मेदार क्यूं हैं मौन
  • आखिर वो है कौन ? जो अभियान चलने से पूर्व दुकानदारों को दे देता है सूचना ?

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जरवल/बहराइच। जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर करोड़ों रुपया खर्च कर दिवालो पर वाल्पेंटिग के साथ शहरी व ग्रामीण इलाको मे जागरूकता अभियान चला कर स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियान चला कर व्यय कर रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही धरातल पर दिख रही है।

जिसकी  एक बानगी नगर पंचायत जरवल मे जरूर दिखाई दे रही जिस पर यहाँ का निकाय प्रशासन फर्जी तौर पर आंकड़ों की बाजीगरी कर शासन को भी गुमराह कर अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटने से बाज नहीं आ रहा तो दूसरी तरफ शासन के पैसे पर भी यहां के जिम्मेदार लोग आपस मे बंदरबाट करने से नहीं चूकते।इस सम्बन्ध मे दैनिक भास्कर ने एक पड़ताल की तो पता चला कि इस निकाय मे प्रतिबंधित पालीथीन की बड़ी बड़ी खेप मंगवा कर लोग बेखौफ होकर बिक्री करते है l

प्रतिबंध के बावजूद भी छोटे दुकानदार उसमे ग्राहकों को रोजमर्रा का सामान देते है। जिसकी जानकारी जरवल की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव को भी है इसके बावजूद प्रतिबंधित पालीथीन के इस्तमाल पर कोई अंकुश नहीं है। सूत्रो के मुताबिक जरवल मे बिक रही प्रतिबंधित पालीथीन व छोटे दुकानदारों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने पर भी निकाय प्रशासन चुप बैठा है l

जबकि पूर्व में भी कई बार प्रतिबंधित पॉलीथिन के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कई प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी भी गई जिस पर जो भी जुर्माना हुआ उसका भी कोई अता-पता नहीं है। सूत्र बता रहे है अब तक जो अभियान यहां इसके लिए चलाए गए यहां के दुकानदारों को पहले ही सूचना इसी निकाय द्वारा मिल जाती रही है वो है कौन ? लोग चुप्पी साध लेते है।

खुशबू यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जरवल

“त्योहार और छुट्टी के कारण प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिए अभी तक अभियान नहीं चल पाया जल्दी अभियान चलाया जाएगा।”

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें