बहराइच : तैनाती स्थल पर निवास करें चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ- डीएम

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग विशेषकर स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से वीडियो कालिंग कर स्थिति का जायजा लेते रहें।

सीएमओ को निर्देश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ तैनाती स्थल पर निवास कर लोगों को सरकार द्वारा अनुमन्य सभी सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध करायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आकस्मिक वीडियो कालिंग के दौरान तैनाती स्थल पर उपस्थित न मिलने वाले कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाय। 

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों के संचालन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ। सेन्टरों के विद्युतीकरण के साथ-साथ लॉजिस्टिक की उपलब्धता भी सुनिश्चित करा दी गई है। कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि रोगियों के चिन्हांकन के लिए अभियान संचालित किया जाय। राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा में चश्मा वितरण कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा सरकारी विद्यालयों में बच्चों की जांच के दौरान ज़रूरतमन्द बच्चों को चश्मे का वितरण किया गया। सीएमओ को निर्देश दिया गया कि वे व्यक्तिगत रूप से अपने स्तर पर इस कार्य की समीक्षा करते रहें।

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षय रोग की जांच करायी जाय। इस कार्य की श्रीगणेश मेडिकल कालेज, कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन से किया जाय। नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए न्यू बार्न स्टेबलाईज़ेशन यूनिट की स्थापना के सम्बन्ध में बताया कि जिल के सात सामुदायिक केन्द्र एन.बी.एस.यू. से आच्छादित कर दिये गये हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी नवजात शिशुओं की पोर्टल पर फीडिंग अनिवार्य रूप से करायी जाय। आयुष्मान भारत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानकों को पूर्ण करने वाले निजी चिकित्सालयों को इनपैनल्ड करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाय।

डीएम मोनिका रानी ने यह भी निर्देश दिया कि पूर्व से इनपैनल्ड चिकित्सालयों द्वारा योजना के तहत किये गये उपचार का विवरण भी उपलब्ध करायें। बैठक के दौरान डीएम ने अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आंगनबाड़ी केन्द्रों में हॉटकुक योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर योजना को क्रियान्वित किया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, डीपीओ राज कपूर, सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. पाण्डेय, डीपीएम सरजू खान, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीसीपीएम मो. राशिद सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। जबकि खण्ड विकास अधिकारी व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों द्वारा बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें