बहराइच : खुले पड़े हैं नाले, हादसे को दे रहे दावत

बहराइच। विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत बरखड़िया मे बनी लगभग 6 माह पूर्व की कई नालियों पे अभी भी ढक्कन नही पड़ा हैं, जो दे रहा हैं बड़े हादसे को दावत। जहां एक ओर प्रधानमंत्री  द्वारा विशेष स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा हैं, तो वहीं दूसरे ओर ऐसे ग्राम प्रधान ग्रामसभाओ को बदबू युक्त, हादसा युक्त व गंदगी युक्त अभियान चला रहे हैं। गंदी नालियों पे ढक्कन ना पड़ा होने के कारण कई बार गौमाता, कुत्ता आदि गिर कर चोटिल हो चुके हैं।

जिससे ग्रामीणों मे शंका बनी हुई हैं की कहीं इसमे छोटे बच्चे न गिरकर चोट खा जाएँ। इसी बात को लेकर जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान बरखड़िया से कहा तो ग्राम प्राधन ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। ग्रामीणों का आरोप भी हैं कि ग्राम प्रधान बरखड़िया ग्रामीणों की नही सुनता अपनी ही मनमानी करता हैं।

जिसके चलते ग्रामीणों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। नालियों पर ढक्कन ना होने से आस – पास के लोगों को नालियों से निकलने वाली बदबू का सामना करना पड़ता हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने बताया कि नालियों पर ढक्कन ना होंने से कई पालतू जानवर इसमे गिर जाते हैं, जिन्हे बाहर निकलने मे काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। अभी तक तो सिर्फ जानवर ही गिरे हैं, लेकिन यदि नालियों पर ढक्कन नही डाला गया तो किसी बच्चे के साथ भी हादसा हो सकता हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें