बहराइच : गंदगी से बजबजा रही नालियां, फैल रही बीमारी

इन गांवों में बदहाल है सफाई-व्यवस्था

बहराइच। तेजवापुर में विकास खंड तेजवापुर के एक दर्जन ग्राम पंचायतो में वर्षो से सफाई व्यवस्था बदहाल है। कूड़े से गांव में बनी नालियां जाम है। नालियों में भरे गन्दे पानी से मच्छर व जहरीले कीड़े मकोड़े पनप रहें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की समुचित सफाई न होने से बरसात का पानी निकलने में भी दिक्कत होगी। यदि बरसात से पहले नाली की साफ-सफाई नहीं कराई गई तो नाली का गन्दा पानी घरों में भर जायेगा।गांवों में सफाई कर्मचारी की तैनाती होने के बाद भी गांव में साफ सफाई का काम ठप है। देश में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव को गंदगी से मुक्त साफ-स्वच्छ रखने के प्रति शासन द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रहीं हैं। दैनिक भास्कर ने तेजवापुर ब्लाक के लगभग एक दर्जन गांवों की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है पेश है रिपोर्ट-:

विजौवापुर गांव में कूड़े से पटी नाली

ग्राम पंचायत विजौवापुर में बनी नालियां चोक है। नाली में कूड़ा-करकट पटा होने से नाली में गंदा पानी जमा हो गया है। गांव निवासी गोमती प्रसाद,राजकरन,विनोद,मो० उमर ने बताया कि वर्षो से सफाई कर्मचारी गांव नहीं आया है जिससे नालियों में कूड़ा जमा हो गया है। बरसात का मौसम चल रहा है यदि नाली की सफाई नहीं किया गया तो नाली का गन्दा पानी घरों में भर जायेगा।

केशवापुर गांव के सड़क पर बह रहा पानी, नालियां चोक

ग्राम पंचायत कटहा के मजरा केशवापुर गांव की हर गली में गंदगी फैली हुई।नालियां गंदगी से भरी पड़ी है, इससे संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं।ग्राम पंचायत कटहा के अधिकतर मजरों में साफ-सफाई के मामले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं।जहां गांव के मुख्य मार्ग कचरा घर में तब्दील हो गए हैं। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं नालियों का गंदा पानी जो सड़क पर वाहन चालकों के लिये भी मुसीबत का सबब बन रहा है। गांव निवासी शुभम, आनन्द, गोपाल, कुन्दन समेत अन्य लोगों ने नाली की सफाई की मांग की है।

मैला सरैया गांव में गन्दगी से बजबजा रही नाली

ग्राम पंचायत रामगढ़ी के मजरा मैला सरैया गांव बौंडी-मरौचा मार्ग के किनारे मैला ताल के तट पर बसा हुआ है।सडक के दोनों तरफ नालियां बनी हुई है।घनी बस्ती होने के कारण गांव में बनी नाली कूड़े से जाम है। लोगों के घरों के समाने नाली में भरा गन्दा पानी संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। गांव निवासी अयोध्या प्रसाद,राजू,प्रमोद व अरविंद ने बरसात से पहले नाली की सफाई कराने की मांग किया है।

चन्दनापुर चौराहा के पास लगे कूड़े के ढेर

ग्राम पंचायत चन्दनापुर सिकड़िहा के चन्दनापुर चौराहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समाने कूड़ा का ढेर लगा हुआ।बीच चौराहे पर बस्ती के बीच में लगे कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू से सभी परेशान हैं।जगह जगह लगे कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं।

तेजवापुर के एक दर्जन गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल

इसके साथ ही तेजवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगाही के मजरा जोगिनपुरवा,लालापुरवा गड़़रियनपुरवा,सिंगाही खास, ग्राम पंचायत खैरा बाजार, रैपुरा, डोकरी, जिहुरा मरौचा,जिहुरा माफी,रानीपुरवा,नौशहरा समेत एक दर्जन गांवों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है।

खंड विकास अधिकारी तेजवापुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अब जानकारी मिली है।जिन गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल है उस क्षेत्र से संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें