बहराइच : ड्रोन दीदी अब आसमान से गिराएगी उर्वरक और कीट नाशक दवाई

बहराइच। अन्नदाताओं के लिए खुश कर देने वाली खबर है। जिसके लिए इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल जरवल रोड में क्षेत्रीय गन्ना किसानों के लिए खेत में फसलो को रोगों से बचाव करने के लिए केमिकल दवा का छिड़काव के लिए 20 लाख की लागत से दो ड्रोन मांगये गए हैं, जिससे कम समय में आधुनिक तकनीक से किसान होंगे खुशहाल। बताते चले किसान ड्रोन की मदद से कम समय में दवा व कीटनाशक का छिड़काव इससे पैदावार अच्छी होगी।

नही देना होगा कोई शुल्क
ड्रोन से किसान भाई अपने खेतों में लगी फसल को रोग मुक्त के लिए केमिकल दवा का छिड़काव ड्रोन से कर सकेंगे  ड्रोन का कोई चार्ज नहीं पड़ेगा।ड्रोन चलाने के लिए दो दीदी  गुड़गांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर आई है।

गुडगांव से प्रशिक्षण कर चुकी है ड्रोन दीदी
आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड के चीनी मिल प्रबंधक टीएस राणा ने बताया कि चार ड्रोन की डिमांड की गई थी।जिसमें दो ड्रोन आईपीएल चीनी मिल को प्राप्त हो गया है l ड्रोन की कीमत लगभग 20 लाख है ड्रोन चलाने के लिए  दीदीयों को गुड़गांव में प्रशिक्षण प्राप्त  कर आई है। साथ ही जल्द ही दो ड्रोन जल्द और आ जावेगी।

शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओ को किया जा रहा सशक्त
सरकार के मंशा के अनूरुप क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह सेल्फ, हेल्प, ग्रुप के मदद से  ड्रोन दीदी प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगार दिया जा रहा है
इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल जरवल रोड की ओर से बाजार से कम मूल्य पर विभिन्न प्रकार के केमिकल किसान भाई खरीद सकते हैं दवा छिड़काव के लिए ड्रोन का कोई चार्ज चीनी मिल को नहीं देना पड़ेगा जिस भाई को कीटनाशक दावों का छिड़काव की आवश्यकता हो चीनी मिल में उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं भविष्य मांग के अनुसार दो ड्रोन और चीनी मिल को मिल सकते हैं।

जाने क्यों उपयोगी है ड्रोन
एग्रीबोट ड्रोन से एक एकड़ खेत में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने में करीब 6 से 7 मिनट का समय लगता है ड्रोन में आगे पीछे एवं नीचे तीन सेंसर लगे हुए हैं जिससे ड्रोन पेड़ या तार से नहीं टकराता ड्रोन में चार नोज लगे हुए हैं जो स्प्रे करते हैं नोज पानी की एक बूंद को 220 माइक्रोन में विभाजित करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें