बहराइच : अज्ञात कारणों से मड़हे में लगी आग, गंभीर रूप से झुलसे दो मवेशी

पयागपुर/बहराइच। थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगदही दाखिला शिवदहा में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग में गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया और दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गये l ग्राम बरगदही निवासी जगदीश वर्मा के घर बीती रात करीब 3:00 बजे अचानक फूस के छप्पर में आग लग गई, जिसमें गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

वही घर में बंधी भैंस तथा पड़वा गंभीर रूप से झुलस गये, अग्निकांड की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को मिली जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर अहेतुक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया है, वही इस आशय की तहरीर स्थानीय थाना पयागपुर पर अग्नि पीड़ित की तरफ से भी दिया जा चुका है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें