बहराइच : आटो सवार लोगों को डंपर ने रौंदा, हादसे में पांच की मौत, 10 घायल

बहराइच l देर रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया l आटो सवार लोगों को लखनऊ बहराइच मार्ग डंपर ने रौंद दिया l हादसे में आटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई l जबकि 10 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए l घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l सभी लोग तिलक कार्यक्रम से वापस अपने घर आ रहे थे l जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था l गुरुवार को तिलक कार्यक्रम था, जिस पर मंशाराम रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ तिलक लेकर रूकनापुर गांव आटो से गया था l तिलक कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे l

तिलक चढ़ाकर वापस आते समय देर रात को हुआ हादसा

रात एक बजे के आसपास सभी आटो सवार लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे l तेज रफ्तार में डंपर ने आटो को रौंद दिया l हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई l इसमें लड़की की बहन भी शामिल है l जबकि 10 लोग घायल हुए हैं l हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई l कोतवाल दद्दन सिंह, सीओ कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल भी पहुंच गए l पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया l

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से हुआ फरार

कोतवाल ने बताया कि हादसे में आटो सवार पांच लोगों की मौत हुई है l जबकि 10 लोग घायल हुए हैं l उन्होंने बताया कि डंपर चालक दुर्घटना के बाद से फरार हो गया है l उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है l चार बजे तक मची रही अफरा तफरी लखनऊ बहराइच मार्ग पर रात एक बजे के बाद हुए हादसे से पुलिस और प्रशासन में अफरा तफरी मची रही l घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ डीजी ऑफिस लखनऊ समेत अन्य अधिकारियों के फोन रात भर बजते रहे l सुबह पांच बजे लोग अपने क्षेत्र को गए l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें