बहराइच : निपुण भारत मिशन लक्ष्य हेतु शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ

मिहींपुरवा/बहराइच l निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने व जन समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश से मिहींपुरवा शिक्षा क्षेत्र के रामनगर कंडा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी डा अजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में एआरपी अंशुल कुमार द्वारा निपुण भारत के लक्ष्य उद्देश्य तथा विभिन्न शैक्षिक  योजनाओं एवं प्रयासों पर विस्तार से लोगों को बताया ।

चौपाल में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभिभावक मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौजूद लोगों को विद्यालयों के बदलते स्वरुप से परिचित कराते हुए अभिभावको से बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजने एवं अपने बच्चों की प्रगति की नियमित जांच हेतु विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन जैसे निपुण लक्ष्य ऐप, दीक्षा ऐप का प्रयोग करने के लिए अभिप्रेरित किया गया ।

एआरपी अंशुल कुमार द्वारा शिक्षा के महत्व एवं छात्रों की कक्षा स्तर की दक्षता को हासिल करने में अभिभावकों को सहयोग करने को कहा। चौपाल में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार  शिक्षक कोटेदार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें