बहराइच : पढ़ाई को मिला अच्छी सेहत का साथ, स्कूल में हुई जिम की शुरुआत

बच्चों की सेहत के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली में व्यायामशाला का हुआ उद्घाटन

विद्यालय की शिक्षिका सोनी यादव ने पुष्प वर्षा करके बच्चो का व्यायाम शाला मे किया स्वागत

कैसरगंज/बहराइच l शनिवार को तहसील अंतर्गत जरवल के उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली में प्रदेश सरकार के फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत बच्चों को सेहतमंद व व्यायाम के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में ओपन जिम की शुरुआत हुई, जिसका एक सादे कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेंद्र वर्मा, तथा बीडीओ जरवल सत्य प्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। व्यायामशाला के उपकरणों के पूजन हवन आदि के बाद बच्चों का रोली चंदन से तिलक किया गया। स्कूल कैम्पस में झूले व व्यायाम के लिए लगे अन्य उपकरणों को देखकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखे। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने बच्चों से कहा कि छात्र जीवन मे शिक्षा के साथ सेहत का भी महत्व होता है, अच्छी सेहत से पढ़ लिखकर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से बीईओ संतोष सिंह ने बच्चों को पढ़ने के लिए नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। इस अवसर पर प्र०अ० फ़ख़रुद्दीन, सहायक शिक्षक मिल्लतुन, पंकज श्रीवास्तव, नर्गिस बानो, सोनी यादव, रीना सिंह, रुचि श्रीवास्तव, उमेश सिंह, साहला बेगम उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें