बहराइच : हाथी बचाव दल ने किसानों को हाथी से बचाव एवं उनसे सुरक्षा के बताए उपाय

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्य के जंगल से सटे गाँव मे जँगली हाथियों व गैंडों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले एक माह से गैंडों व जंगली हाथियों द्वारा लगातार गन्ने, सरसो के फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया, किसानों की लगातार नुकसान होने से किसान काफी परेशान है।

बीती रात  किसान कांशीराम, राममिलन, मोतीलाल, बंशराम की लगभग 15 बीघा गैंडों व जँगली हाथियों द्वारा क्षति किया किसानों ने नुकसान हुए फसलो की मुआवजे की मांग की है। उधर गजमित्रोँ की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक किया और पगचिन्हों के जरिए हाथी की पुष्टि की है।

न्यूज़ संस्था के कम्युनिटी वर्कर,फील्ड सहायक ने बताया कि लोगो हाथी से सुरक्षा के उपाय लगातार बताया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार को भी अवगत कराया गया। वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। लोगो को सतर्क रहने के लिए आये दिन गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिससे वन्य जीवों से सुरक्षा की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें