बहराइच : बच्चों का अधिकार सुनिश्चित करना समाज की पहली जिम्मेदारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच l बाल अधिकार सप्ताह समारोह का आयोजन  फखरपुर, बहराइच के बौंडी प्रक्षेत्र के 6 विद्यालयों में पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट, बहराइच के नवजीवन परियोजना के अन्तर्गत 14 नवंबर से आज तक किया गया, जिसमें बच्चों से जीवन जीने की बेहतर कला संबंधित प्रश्न के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।

बच्चों को जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार एवं संरक्षण का अधिकार कैसे सुनिश्चित हो, के विषय में गांव स्तर पर अभिभावकों से चर्चा कर उन्हें संवेदित किया गया।

इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय जोगापुरवा, सिलौटा, बौंडी प्रथम, टुडौली अटोडर और उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रतनपुर व अटोडर, शिक्षा क्षेत्र फखरपुर जनपद बहराइच में आयोजित किया गया जिसमें कुल 542 बच्चों ने हिस्सा लिया और 204 बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 26 शिक्षक गण उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल व सहज बनाने में पूरा सहयोग किया।

बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ प्रत्येक विद्यालय को खेल सामग्री बैडमिंटन सेट, रस्सी कूद सेट, क्रिकेट सेट व नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तैयारी पुस्तक भी दिया गया जिससे बच्चों को सहयोग मिल सके। बेहतर अंग्रेजी सीखने के लिए व्याकरण व अनुवाद की पुस्तक भी प्रत्येक विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है।

यह सभी प्रयास इस आशय से किया गया है की जिससे घाघरा नदी विस्थापित परिवारों के बच्चों को शिक्षा की प्रेरणा मिल सके और एक बेहतरीन शिक्षा का माहौल सृजित हो।

इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में एक नये उत्साह का माहौल सृजित हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के बौंडी प्रक्षेत्र के संकुल प्रभारी श्री साकेत भूषण तिवारी ने बताया कि निश्चित रूप से ऐसे प्रयासों से बच्चों और शिक्षक गण को एक नया उत्साह सृजित होता है जो अन्य बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट बहराइच के निदेशक श्री ध्रुव कुमार ने बताया कि पूरे कार्यदल का प्रयास यही है कि सभी के साथ एक नवीन माहौल बने जिसमें  विकास का मुख्य आधार शिक्षा स्थापित हो।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें