बहराइच : विविधीकरण अपनाकर अपनी आय वृद्धि करें किसान- जिलाधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस आयोजित हुआ। बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के किसानों तथा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा किये जा रहे इनोवेटिव एक्टिविटी का फीड बैक लिया। बैठक के दौरान श्री पंकज वर्मा तेजवापुर एवं जियाउल हक शंकर लौकी 06 फिट लम्बाई तथा गोल लौकी की खेती के सम्बंध में उपस्थित किसानों को उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

डीएम ने उपस्थित किसानों से कहा कि यदि अपनी आय बढ़ानी है तो खेती में विविधिकरण अपनाना होगा। उन्होनें उपस्थित कृषक उत्पादक संगठनों से कहा कि अधिक से अधिक किसानों को अपने एफपीओ के साथ जोड़े। उन्होनें कहा कि यदि आपके एफपीओ में 500 किसान जुड़ गये है तो यदि एक किसान 01 बीघा में मिर्चा, बैगन, टमाटर, परवल, लौकी, कुमढ़ा की खेती करता है तो उस एफपीओ के पास कम से कम 500 बीघा में मिर्चा, बैगन, टमाटर, परवल, लौकी, कुमढ़ा का उत्पादन एकत्रित होगा।

जिसका विक्रय प्रदेश के किसी भी मण्डी में जहां उत्पादन का मूल्य अधिक प्राप्त होता है विक्रय कर सभी सदस्यों की आय वृद्धि की जा सकती है। विशेषकर मल्टी नेशनल कम्पनियां स्वयं ऐसे एफपीओ से सम्पर्क करेगी। उन्होनें अधिशाषी अभियन्ता जल निगम से विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम पंचायत भकलागोपालपुर में पेयजल समस्या का तत्काल समस्या का समाधान कर अवगत कराये। इसके अलावा अधिशाषी अभियन्ता नककूप को निर्देश दिये गये कि जनपद में स्थापित समस्त राजकीय नलकूपों की ग्राम वाइज सूची तथा उनके चलने की सूचना दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने किसानों को विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय वृद्धि करें। रसायनिक खादों का प्रयोग कम से कम करें इससे भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है प्राकृतिक खेती के तरफ विशेष ध्यान दे। जैविक खेती से जैविक उपज की बाजार में दो से चार गुने मूल्य प्राप्त होता है। उन्होनें किसानो को सलाह दी कि अपनी फसल अवशेष को जलाये नही बल्कि कम्पोस्ट खाद बनाकर अपनी खेतो में डाले इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।

आप सभी अपने आस-पास के किसानों को जलाने से रोकें। 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसलों गेहूॅ, मसूर तथा राई, सरसों की फसलो का बीमा कराकर लाभान्वित हो। श्री शाही ने विगत बैठक में किसानो द्वारा उठायी गयी समस्याओं के सम्बंध में सम्बन्धित विभागो द्वारा की गयी कार्यवाही से किसानों को अवगत कराया।कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र सिंह ने वर्तमान रबी फसलों की बोआई के अन्तर्गत गेहूॅ, दलहनी एवं तिलहनी फसलों की बोआई तथा उनमें उर्वरको का उपयोग तथा लाइन से बुआई कर अधिक आय प्राप्त करने की जानकारी प्राप्त की।

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने किसानो को बताया कि जिले में खाद व बीज की उपलब्धता की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद व बीज उपलब्ध है। एक सप्ताह के अन्दर फर्टिलाइजर की रैंक जिले को प्राप्त होने वाली है। डीएपी के स्थान पर एनपीके फर्टिलाइजर/नैनो यूरिया का अधिक से अधिक उपयोग करें। उर्वरक सम्बंधी समस्या के सम्बंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराये। तत्काल समाधान कराया जायेगा।

जिला खादय विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने खाद्यान्न की बिक्री हेतु जनपद के खरीफ विपरण 2023-24 अन्तर्गत जनपद में विभिन्न एजेन्सियों के माध्यम से 144 केन्द्रों खोले गये है किसान भाई अपनी उपज धान क्रय केन्द्रों पर बेचकर कर सरकार के समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठाये। किसान भाई अपनी उपज साफ-सुथरा विक्रय केन्द्र पर ले जाय जिससे कोई समस्या न आने पाये।

बैठक के अन्त में सीडीओ रम्या आर. ने उपस्थित सभी किसानों से कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता में है उन्होने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान दिवस में आयी समस्त समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित करें तथा आगामी किसान दिवस में विवरण सहित उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार, एआर कोआपरेटिव संजीव कुमार तिवारी, पीपीओ प्रियानन्दा, सहायक अभियन्ता जल निगम सौरभ वर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक विजय कुमार विद्युत, जिला प्रबन्धक पीसीएफ मो. रफीक अंसारी, प्रगतिशील कृषक शशांक सिंह, विवेक कुमार सिंह, ओंकार नाथ पाण्डेय, अम्बिका प्रसाद वर्मा, अरविन्द कुमार, पंकज कुमार, सुरेन्द्र पाल, उत्कर्ष तिवारी, प्रदीप वर्मा, अनिल वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें