बहराइच : निबुईकला में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

बहराइच । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अन्तर्गत विकास खण्ड हूजूरपुर के ग्राम निबुईकला में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जादू के माध्यम से सरकार व बैंकों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन एवं मत्स्य, के०सी०सी०, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग ठगी का शिकार होने पर तत्काल टोल फ्री नं0 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गयी। लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव द्वारा इण्डियन बैंक के तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के द्वारा विभिन्न प्रकार के कौशल एवं दक्षता से सम्बन्धित प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गयी। यह भी बताया गया कि आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को दो वर्षों तक स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है एवं आवश्यकतानुसार उन्हें ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।

रिजर्व बैंक की प्रतिनिधि सुश्री शिवानी कुमकुम ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विभिन्न लाभों की जानकारी प्रदान की। डी०डी०एम० नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल द्वारा बताया गया कि नाबार्ड के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन जनपद में विभिन्न बैंकों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, एफ०पी०ओ० एवं कृषि क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार किया गया। इस अवसर पर इण्डियन बैंक के मुख्य प्रबंधक सुधीर कुमार द्विवेदी एवं इण्डियन बैंक की हुजुरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक राहुल मांझी व अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें