मिहींपुरवा/बहराइच l मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा मोतीपुर के मजरा तुलसीराम पुरवा में शुक्रवार को दोपहर एक बजे एकाएक गेहूं की लहराती खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे बुधाई पुत्र संतु ,मोहर्रम अली पुत्र खुदा बख्श, रवि मद्धेशिया आदि किसानों के लगभग 10 बीघा गेहूं कटा हुआ पड था तथा खेतों में काटने के लिए लगा था कि जलकर राख हो गया आग लगने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से शेष खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल तथा लगी हुई फसल को बुझाने में सफल हुए।
खबरें और भी हैं...