बहराइच : पांच दिवसीय राम लीला का समापन, रावण बाणासुर को प्रीतम पंडित ने किया सम्मानित

बहराइच l हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नथुवापुर में विगतवर्षो की भांति इस वर्ष भी राम लीला धनुष यज्ञ का शुभारंभ अखंड प्रताप सिंह,,गोलू भैया,,ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ किया,आपको बताते चले यहां पर एक बजरंग बली का प्राचीन मंदिर है और एक राम दरबार मंदिर है जो लोगो की आस्था और विश्वास का प्रतीक है मान्यता है कि सच्चे दिल से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है l

आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम होते रहते है जिसे बाबा गुरु सहाय दास कुट्टी नथुवा पुर के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर वर्षो से राम लीला का मंचन स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा ही किया जाता है, जो बड़ा ही रोचक रहता है पुरानी परंपरा को जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करने वाले रावण के किरदार में पंकज शुक्ला और बाणासुर के किरदार में जीतू तिवारी बड़ी अच्छी तरीके से निभाते चले आ रहे है l

जानकारी के के अनुसार दोनो परिवार के बीच रावण बाणासुर राम लक्ष्मण परशुराम आदि का किरदार निभाते चले आ रहे है, वही युवा समाजसेवी प्रीतम पंडित हरदी ने मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से रावण बाणासुर को यज्ञोंपवीत भगवान शंकर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया तो रावण के किरदार में पंकज शुक्ला और बाणासुर के किरदार में जीतू तिवारी ने प्रीतम पंडित को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी l मेला कमेटी को तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गयाl

तालियों से प्रांगण गुंजायमान हो गया लोगों ने प्रीतम पंडित के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी और कहा की इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सोच जो आज पहली बार हुआ है वर्षो से किरदार निभाते चले आ रहे है लेकिन किसी ने ऐसा नहीं सोचा की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने का योजना बनाए यह सोच सिर्फ प्रीतम पंडित में है l कुछ नया करने का जज्बा है फिर परशुराम के रोल में पंकज शुक्ला को सम्मानित किया इस मौके पर राम जी शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, कुलदीप शुक्ला, जगत राम प्रधान, संजय तिवारी पवन शुक्ला अशोक पंडित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे l पंडित फूल उद्योग हरदी की फूल मालाओं का बड़ा आकर्षण रहा दिन में राम लीला का भव्य मंचन हुआ रात में राम बारात राम विवाह आदि कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें