
गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार इनाम की घोषणा की……
नानपारा/बहराइच l नानपारा पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के पांच अपराधियों को चोरी के वाहन पिक अप सहित गिरफ्तार किया है l गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ₹10000 इनाम देंगे पुलिस के मुताबिक शुभम चौरसिया पुत्र रामसनेही दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ ने 18 अप्रैल को नानपारा पुलिस को सूचित किया था कि उसकी पिक अप वाहन बुक करा कर दो व्यक्ति कुछ पुराना सामान लादकर नानपारा लेकर आए और पंडित होटल बाईपास पर गाड़ी खड़ी करने के बाद बिरयानी लाए और मुझे खिलाया l
बिरयानी खाने के बाद वह बेहोश हो गया और उसकी गाड़ी 14000 रुपए नकदी 1 टच मोबाइल लेकर दोनों लोग फरार हो गए l इस संबंध में चौकी प्रभारी कस्बा अनुराग प्रताप सिंह ने एफ आई आर दर्ज की थी घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीमें गठित की गई थी जिसके बाद रविवार को नानपारा के कुर्मी पुरवा बाईपास के पास से बाबू पुत्र अशरफ, विमल कुमार नवरंग लोध ,सतीश कुमार निवासी गढ़ सरैया तथा जाकिर पुत्र बिलाल निवासी नकहा विकास पाल पुत्र चेतराम निवासी गायघाट को गिरफ्तार किया गया l
इन अभियुक्तों के पास से वाहन पिकअप भी बरामद हुआ है l पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल रवाना किया ।