बहराइच l गोंडा से बहराइच आ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खबरी तथा प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे का गोंडा से बहराइच जाते वक्त खुटेहना चौराहे पर मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे पूर्व जिला अध्यक्ष विपुल कुमार मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया l पूर्व अध्यक्ष के आग्रह पर उनके घर भी गए ।
वहीं जहां पर प्रेस वार्ता के दौरान पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संविधान बचाने के लिए पूरे प्रदेश में दौरा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आगाह किया जा रहा है l प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता कांग्रेस की सरकार चाहती है, बेरोजगारी महंगाई, भ्रष्टाचार ,से आम जनता ऊब चूकी है, इसका खामियाजा 2024 में भाजपा को भुगतना पड़ेगा l
इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष विपुल मिश्रा के पिता बाबूराम मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष व तथा प्रांतीय अध्यक्ष को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया | इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवम सिंह राणा, राहुल मिश्रा, गौरव मिश्रा ,सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे l