
बहराइच l बलहा विधानसभा के एकमात्र नगर पंचायत मिहीपुरवा में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा रामलीला मैदान के सुंदरीकरण एवं चहारदीवारी निर्माण के उपक्रम में शनिवार को विधायक बलहा सरोज सोनकर के द्वारा रामलीला मैदान पर भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की गई l इस दौरान सुबह 9:00 बजे से ही मैदान में सुंदरकांड पाठ का प्रवचन विद्वानों द्वारा किया गया तथा 11:57 पर विधायक सरोज सोनकर विधायक प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता आलोक जिंदल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के संयुक्त तौर पर बाउंड्री वाल के भूमि पूजन पर ईंट रखकर शुरुआत की गई तत्पश्चात मैदान में ही रामलीला मेला ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर मौजूद विधायक बल्हा सरोज सोनकर विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल विशेष आमंत्रित अध्यक्ष नगर पंचायत जितेंद्र मद्धेशिया रहे विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मिहीपुरवा के रामलीला मैदान को सुंदरीकरण एवं इसकी बाउंड्री वाल का प्रस्ताव सरकार उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया था जो कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इसे पर्यटन विभाग के माध्यम से बनाने का आदेश पारित हो चुका है जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ से इस मैदान का सुंदरीकरण एवं बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाएगा l इस दौरान मैंने इस मैदान का जब निरीक्षण किया तो मुझे इस पर एक झील नुमा एक तालाब दिखाई दिया जो कि मेरे मन में इसे वाटर पार्क बनाने की रूपरेखा बनती है l भविष्य में मैं प्रयास करूंगी कि इस झील को साफ करा कर इसे पार्क का रूप देकर इसमें स्विमिंग एवं वोटिंग वगैरा करने के लिए नगर वासियों को एक सुंदर पार्क मिले। रामलीला मेला ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष सुमित रस्तोगी एवं जुगल किशोर पोरवाल में विधायक पद को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन स्वागत किया कार्यक्रम में मिहींपुरवा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया बताया कि सरकार की मंशा अनुसार जो भी कस्बे में विकास कार्य एवं नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने का प्रस्ताव होगा उसे सुचारु रुप से पालन करते हुए उसे लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी गोविंद अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, शोमवर्धन पांडे, युवा भाजपा नेता योगेंद्र मोर्या और पिंटू मोर्या, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा कार्यक्रम में पशुपतिनाथ दुबे, अरुण दीक्षित, राम अशीष सोनी, सुमित रस्तोगी, जुगल किशोर निकुंज अग्रवाल, पर्यटन विभाग के सहायक परियोजना प्रबंधक बरखू राम यादव एवं खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह उपस्थित रहे।