बहराइच: नाला सफाई कार्य से गल्ला मण्डी व्यापारियों को अब मिलगा जलभराव से राहत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। जरवलरोड बाजार में एसडीएम और बीडीओ के निर्देश पर नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाजार वासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम और बीडीओ से मिलकर पूर्व में निर्मित नाले की सफाई की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पत्र पर एसडीएम ने बीडीओ जरवल को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बम्भौरा के जरवलरोड बाजार के गल्ला मण्डी में नाली का गन्दा पानी रोड पर जमा होने से सैकडों दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा था। बीच सडक पर नाली का गन्दा पानी जमा होने से स्थानीय ब्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जरवलरोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रदीप जयसवाल, ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि मनोज राव और के के मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की थी।

एसडीएम ने बीडीओ जरवल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय ने एडीओ पंचायत अरूण वर्मा को सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कराने और ग्राम प्रधान को सहयोग के लिए निर्देशित किया था। बीडीओ के निर्देश पर नाला सफाई कार्य शुरू हो गया है। बीडीओ श्री पाण्डेय ने नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर प्रधान प्रतिनिधि मनोज राव को अधूरे नाले का निर्माण और उच्चीकृत करने का निर्देश दिया है,जिससे ब्यापारियों की काफी दिनों से चल रही समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें