बहराइच : सरयू नहर में दिखा विशालकाय घड़ियाल

बहराइच l सुजौली चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज से निकलने वाली सरयू नहर के कदम पुलिया पुल के पास नहर में विशालकाय घड़ियाल देखा गया l घड़ियाल को देखकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर मौजूद हो गई।

विशालकाय घड़ियाल का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

घड़ियाल को देख काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हुई एकत्र इस दौरान घड़ियाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती इस। मामले की सूचना क्षेत्रीय रेंज सुजौली वन विभाग को भी दी गई है l वनकर्मियों के द्वारा ग्रामीणों और बच्चों को नहर से दूर रहने की सलाह दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें