बहराइच : विकसित भारत संकल्प यात्रा का गंगापुर में हुआ भव्य आयोजन

बहराइच l विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम दिसंबर माह की शुरुआत से ही ब्लॉक में लगातार इसका आयोजन विभिन्न ग्राम सभा में जारी है l इसी के तहत सोमवार को विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम सभा गंगापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया l सभी विभागों के विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को योजनाओं के बारे में जानकारी दी l

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय बलहा विधायक सरोज सोनकर, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मिहीपुरवा  अभिषेक वर्मा एवं  भाजपा युवा नेता विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की खूबसूरती को चार चांद लगा दिए l

इस दौरान ग्रामीणों ने अपने बीच नेताओं को पाकर काफी प्रफुल्लित नजर आई भारी संख्या में एकत्र महिलाओं ने भाजपा विधायक सरोज सोनकर का माला पहनकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया तथा मान्यता प्राप्त विद्यालय की छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई  झांकी का आयोजन एवं विधायक को झांसी की रानी की प्रतिमूर्ति बताते हुए अभूतपूर्व झांकी प्रस्तुत किया कार्यक्रम को इतने भव्य तरीके से बच्चों ने प्रस्तुत किया कि सभी की आंखें नम हो गई l

भारत देश की रक्षा सुरक्षा के प्रति लोगों का काफी लगाव दिखाई देने लगा सभी ने भारत माता की जय जयकार के नारे लगाए बच्चों की प्रस्तुति पर विधायक ब्लॉक काफी प्रसन्न होकर प्रोत्साहन हेतु उन्हें पुरस्कृत कर उत्सवर्धन किया कार्यक्रम का संचालन एडीओ कोऑपरेटिव उमेश यादव ने बड़े सुचार रूप से किया तथा पूरे कार्यक्रम के निर्देशक खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत प्रताप सिंह रहे l

खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी सुचार रूप से देकर उसका लाभ लेने की बात कही। इस दौरान सभी उपस्थित मुख्य अतिथि  एवं अतिथियों ने बारी-बारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखें आलोक जिंदल ने आगामी 50 वर्षों तक मोदी की सरकार बनी रहेगी इसका संकल्प मौजूद लोगों को दिलाया तथा लोगों का प्रेम व्यवहार मोदी के प्रति कितना बढ़ रहा है इसका जीता जागता सबूत विगत दिनों हुए देश के प्रदेशो के चुनाव में तीन राज्यों में बनी सरकार का उदाहरण दिया एवं आने वाले 2024 में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील की ।

ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा ने विकसित भारत 1947 तक प्रधानमंत्री मोदी  के संकल्प को समय से पूर्व विकसित होने की बात कही तथा विधायक सरोज सोनकर ने मौजूद भारी संख्या में महिलाओं को मोदी सरकार के द्वारा महिलाओं के प्रति दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा विगत दिनों महिला आरक्षण बिल पास कर महिलाओं को सम्मान देने एमपी विधायक तथा नौकरियों में भागीदारी देने की वहीं मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक में सम्मान देने की बात का उजागर किया l

इस दौरान मौजूद भारी संख्या में महिलाओं ने तालियां बजाकर जयकारा लगाकर विधायक बलहा का मान बढ़ाया कार्यक्रम को सुचार रूप से अथक प्रयासों से सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान रमेश मौर्य ने भरपूर ताकत लगाई । कार्यक्रम में मिहींपुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह, अतुल वर्मा वीरचंद वर्मा ग्राम विकास अधिकारी शाहिद अली, शिवाजी पोरवाल एवं सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें