बहराइच : धूमधाम से मनाया गया गुरूकुल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

बहराइच। गुरुकुल पब्लिक स्कूल, टिकोरा मोड़, का वार्षिकोत्सव “धरोहर” बुधवार को गुरुकुल के प्रांगड़ में आयोजित हुआ। “धरोहर” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, विशिष्ट अतिथि आरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, आरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय संस्थापक प्रबंधक एवं कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्तराजदेव सिंह रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्र मान्या श्रीवास्तव व अथर्व सिंह ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से की गई, इसके बाद बेटा व बेटी में भेदभाव दर्शाते हुए ‘बेटी बचाव’ मोबाइल दुरुपयोग ‘नुक्कड़ नाटक’ अंधविश्वास का अंतर ‘साइंस मैजिक’ किसानों की आत्महत्या ‘फार्मर एक्ट’, राजस्थानी, हनुमान चालीसा, डोला रे डोला, रैप-माँ, महाभारत, गरबा, तेरी झलक, दीवाली एक्ट, शिव तांडव, कर हर मैदान फतेह, गलती से मिस्टेक, राधा-कृष्ण, मैं निकला गड्डी लेके, सोल्जर, डांडिया, बम बम बोल रहा है काशी, पंजाबी डांस, रैप स्कूल, होली सांग, माइम डांस प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए बताया की “आज बच्चों के लिए बहुत बड़ा दिन है,क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य चीजें भी जरूरी होती हैं। बच्चों को जब इस तरह का प्लेटफॉर्म मिलता है तो लीडरशिप की स्किल डेवेलप होती है। ग्रामीण परिवेश में भी गुरुकुल जैसे स्कूल की बहुत जरूरत है। साथ ही उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया की किसी भी बच्चे का सबसे बड़ा धन शिक्षा होती है

उसे कभी मत छुड़वाईये जितना पढ़ना चाहता है पढ़ाई फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की।पुलिस निदेशक श्री प्रशांत वर्मा ने बताया कि “कैसे इस सोशल मीडिया जैसे आधुनिक युग में अपनी संस्कृति को बचा के चलना बाद चैलेंजिंग है। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक राजदेव सिंह जी के संस्कार युक्त अंग्रेजी माध्यम शिक्षा और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए शुरू किए गए गुरुकुल की प्रशंसा करते हुए बच्चों के कार्यक्रम की खूब तारीफ की।

उन्होंने बताया अन्य जिलों में भी गुरुकुल जैसा विद्यालय होने चाहिए जिससे उन्हें सभी प्रकार की शिक्षाएं मिल सकें।प्रबंधक व कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को यथार्थ गीता भेंट की।प्रमुख रूप से गोंडा के विभाग संयोजक गोंडा बजरंग दल शारदाकांत पांडेय, जिला संयोजक अयोध्या, मनीष पांडेय, बहराइच वीएचपी संगठन मंत्री बृज किशोर शुक्ला, बहराइच बजरंग दल सह संयोजक बृजेश मिश्रा, बहराइच जिला उपाध्यक्ष वीएचपी रणधीर सिंह, प्रतिष्ठित व्यापारी नूतन माहेश्वरी व राकेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य गंगूराम निषाद ने उपस्थित होकर बच्चों का कार्यक्रम देखा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या स्वाति सिंह, सृष्टि गुप्ता, रजनी सिंह, शिवम वर्मा, माधवी श्रीवास्तव, दिव्या अवस्थी, आंशुमा श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, कुमकुम श्रीवास्तव, हिमाद्रि अवस्थी, अंशिका प्रजापति, दिनेश मिश्र, सौरभ झा, रुद्र तिवारी, जगदीश सिंह आदि शिक्षकगण, अभिभावक, छात्र-छात्रायें, व जनपद के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।पूरा कार्यक्रम एकेडमिक इंचार्ज सूरज प्रताप सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें