बहराइच : दस्तक अभियान के तहत घर-घर पहुंच रहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम

रूपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नए टीबी मरीजों को खोजने के लिए सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का शुभारंभ हो गया है ।शासन के निर्देश पर नगर पंचायत रूपईडीहा में 24 फरवरी से 5 मार्च तक यह अभियान चलाया जाएगा। दस्तक अभियान में टीबी रोगियों को खोजने का कार्य किया जा रहा है ।

इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ कर्मी सहित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दस्तक अभियान में 5 टीमें लगी है जिसमें कुल 15 स्वास्थ कर्मी नगर पंचायत रूपईडीहा के घर घर दस्तक देकर खांसी से संबंधित स्क्रीनिंग करके जानकारी जुटा रहे है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें